जातिसूचक शब्द नहीं बोलने पर फेंका तेजाब पांच लोग झुलसे

पूर्णिया/मलय कुमार झा

पूर्णियां जिले के बड़हरा कोठी थाना के तहत जाति सूचक शब्द नहीं बोलने पर पहले युवक के साथ मारपीट की गई फिर तेजाब फेंक कर जान लेने की कोशिश की। इस घटना में तीन युवक सहित रास्ते से गुजर रहे एक बुजुर्ग सहित महिला भी इसकी चपेट में आ गई। इस घटना के बाद अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पूर्णियां राजकीय मेडिकल कॉलेज हाॅस्पिटल में भर्ती किया गया है। जहां इलाज चल रहा है। घायलों में बीकोठी थाना के दुर्गा स्थान निवासी विपिन दास के पुत्र नीलेश कुमार, रमेश साह के पुत्र मृत्युंजय कुमार हिमांशु कुमार शामिल है।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर तफ्तीश शुरू कर दिया। पुलिस ने तेजाब कांड में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि जाति सूचक शब्द बोलने को लेकर चार दिन पहले लड़ाई हुई थी। इसी का बदला लेने के लिए तेजाब कांड को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि बी कोठी थाना के मछली पट्टी बाजार स्थित नव दुर्गा आभूषण दुकान में गत 19 जुलाई को राजीव स्वर्णकार नीलेश को बाहर खींचकर अपने अन्य दोस्तों के साथ मिलकर मारपीट करने लगा। बाजार के लोग और नीलेश के मित्र मृत्युंजय ने मारपीट होता देख दोनों को समझाकर मामले को शांत कराया। इसके बाद थोड़ी दूर जाने के बाद राजीव, शक्ति, पांचू, कुंदन, चंदन, प्रिंस सोनार सहित एक दर्जन लोगों ने नीलेश और मृत्युंजय को पकड़ लिया और दोनों के शरीर पर तेजाब फेंक दिया। घटना की जानकारी मिलने पर मृत्युंजय के भाई हिमांशु पहुंचे तो उसके ऊपर भी तेजाब से हमला किया। इस दौरान रास्ते से जा रही एक महिला और बुजुर्ग के आंख में भी तेजाब का बूंद चला गया। नीलेश के पिता ने थाने में मामला दर्ज कराया है। थाना में दिये गये आवेदन में उल्लेख किया गया कि नीलेश का पंचानंद स्वर्णकार के बेटे राजीव के साथ विवाद हुआ था। उसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया। आरोपी युवक राजीव सोनार जाति सूचक शब्द का व्यवहार करता था। इससे गुस्साए नीलेश ने भी राजीव को जाति सूचक शब्द कहना शुरू कर दिया। इसी को लेकर दोनों में मारपीट हुई। लड़ाई होता देख राजीव के पिता पंचू सुनार ने झगड़ा न सुलझाकर नीलेश को चार थप्पड़ जड़ दिया। बाजार आने पर मारपीट करने की धमकी दी। पीड़ित के आवेदन पर पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Associates

Prediction: Bihar assembly election 2025