पूर्णिया/मलय कुमार झा
सकारात्मक सोच के साथ कोई भी सरकार विजन से चलती है तो विकास होता है इस बात का उल्लेख महानगर जदयू अध्यक्ष अविनाश कुमार और जदयू जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह पटेल ने पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा के पार्टी कार्यालय सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने जो जन कल्याणकारी काम किया है हम उन्हें जनता तक पहुंचा रहे हैं। इस दौरान सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए जदयू जिलाध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री ने तेरह साल पहले सभी जगह बिजली पहुंचाने का वादा किया था। यह सपना अब साकार हो चुका है। उन्होंने कहा कि सात निश्चय योजना के तहत सोलर ऊर्जा को बढ़ावा दिया जा रहा है किसानों के हर खेत तक पानी पहुंच रहा है। तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि लालू प्रसाद के कार्यकाल में तेरह दिनों तक बिजली नहीं आती थी अब बिजली जाती नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार ने 56 लाख गरीब परिवार को सोलर पैनल उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। जदयू महानगर जिलाध्यक्ष अविनाश कुमार ने कहा कि एक वक्त था कि बिहार में राजद के शासनकाल में लोगों को 4 घंटे भी बिजली नसीब नहीं थी पूरे बिहार में 25 फीसदी गांव में दो घंटे भी बिजली नहीं आती थी और आज हर घर तक बिजली पहुंच चुकी है यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दूरदर्शी सोच का परिणाम है उन्होंने कहा कि साल 2012 में मुख्यमंत्री ने लोगों से वादा किया था कि जब तक हर घर तक बिजली नहीं पहुंचाएंगे तब तक वोट मांगने नहीं आएंगे उन्होंने जो वादा जनता से किया था उसे पूरी तरह निभाया। महानगर अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री ने घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट फ्री बिजली देने का ऐलान किया जिस पर कैबिनेट की मुहर लग चुकी है। इससे 1 करोड़ 67 लाख लोग लाभान्वित होंगे। इसके अलावा वृद्धा पेंशन की राशि 400 से बढ़ाकर 1100 रूपये कर दी गई है। एनडीए सरकार में आनेवाले पांच साल में 1 करोड़ लोगों को रोजगार मिलेगा। इससे युवाओं में उत्साह है। इस दौरान यह भी कहा कि राजद के शासनकाल में महज 39 हजार लोगों को रोजगार मिला तो वहीं एनडीए की सरकार में लगभग 5 लाख शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। सरकार द्वारा पंचायत में विवाह मंडप बनाया जा रहा है ताकि गरीब भी अपनी बेटी का मान सम्मान के साथ शादी कर सके। पहले सरकारी हाॅस्पिटल में जानवर सोया रहता था अब लोग लाइन लगाकर स्वास्थ्य सेवा का लाभ ले रहे हैं। इन विकास कार्यों को देखते हुए हम जनता से वोट अपील करते हैं।