बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा औरंगाबाद के दानी बिगहा स्थित सर्किट हाउस पहुंचे

औरंगाबाद/रूपेश कुमार

औरंगाबाद बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा औरंगाबाद के दानी बिगहा स्थित सर्किट हाउस पहुंचे जहां उन्होंने पार्टी के नेताओं, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और पार्टी के नीतियों से अवगत करते हुए कई अहम जानकारियां प्राप्त की। पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल पर जमकर जुबानी प्रहार किया और कहा कि उनका काम सिर्फ बातें बनाना हैं। एनडीए जनता से जुड़कर काम करती है और जो कहती है उसे धरातल पर उतरती है जिसका लाभ देश के हर वर्ग के लोगों को मिलता है। आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार बीजेपी और इससे समर्थित दल मगध और शाहाबाद में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Associates

Prediction: Bihar assembly election 2025