जहानाबाद/संतोष कुमार
जहानाबाद, शहर के एक निजी सभागार में घोसी के पूर्व विधायक राहुल कुमार ने प्रेस वार्ता आयोजित कर बाढ़ की समस्या और उससे प्रभावित लोगों की स्थिति पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि फल्गु और भूतही नदी में आई बाढ़ के कारण जेल क्षेत्र के कई गांव जलमग्न हो गए हैं, जिससे किसानों और ग्रामीणों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।पूर्व विधायक ने कहा कि बाढ़ से हुई तबाही को देखते हुए सरकार को बाढ़ पीड़ितों को त्वरित राहत और मुआवज़ा देना चाहिए। उन्होंने कहा, “हम मीडिया के माध्यम से सरकार से यह मांग करते हैं कि पीड़ितों को राहत दी जाए और भविष्य में इस तरह की स्थिति से निपटने के लिए पुख्ता योजना बनाई जाए।”
सरकार को बताया जिम्मेदार, मुख्यमंत्री से की मुलाकात
राहुल कुमार ने कहा कि सरकार की लापरवाही भी इस संकट के लिए ज़िम्मेदार है। उन्होंने बताया कि उन्होंने स्वयं मुख्यमंत्री से मिलकर बाढ़ की स्थिति, किसानों की फसल क्षति और ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर विस्तृत चर्चा की है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि बाढ़ से क्षतिग्रस्त तटबंधों की मरम्मत शीघ्र की जाए, ताकि आगे और बारिश के समय हालात और बिगड़ न जाएं।
उन्होंने कहा, “अगर समय रहते तटबंधों की मरम्मत नहीं की गई, तो स्थिति और भयावह हो सकती है। इससे किसानों की और ज्यादा क्षति होगी।”
किसानों के लिए राहत पैकेज की मांग
प्रेस वार्ता में राहुल कुमार ने कहा कि बाढ़ के कारण धान की फसल, मछली पालन और अन्य कृषि कार्यों को भारी नुकसान हुआ है। ऐसे में सरकार को किसानों के कर्ज़ और लोन को माफ करना चाहिए। साथ ही उन्हें दोबारा खेती शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता दी जानी चाहिए।उन्होंने कहा, “बाढ़ के बाद मैंने खुद विभिन्न गांवों का दौरा किया और लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं। किसानों की हालत बेहद खराब है और उन्हें तत्काल राहत की ज़रूरत है।पूर्व विधायक ने जिला प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि बाढ़ संभावित क्षेत्रों की पहचान कर पहले से तैयारियां की जाएं। उन्होंने कहा कि प्रशासन को चाहिए कि संवेदनशील तटबंधों की निगरानी कर मरम्मत कार्य तेज करे, ताकि अगली बारिश के समय नुकसान को रोका जा सके।