कटिहार/ रतन कुमार
साइबर अपराधियों ने अब सरकारी योजनाओं की आड़ में ठगी का नया तरीका अपनाया है। साइबर थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीएसपी वसीम फिरोज ने बताया कि ठग मुफ्त बिजली देने के नाम पर लोगों को व्हाट्सएप या मैसेज के जरिए फर्जी लिंक भेज रहे हैं। जैसे ही कोई व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक करता है, उसके मोबाइल पर ओटीपी आता है। ओटीपी साझा करते ही अपराधी उसके बैंक खाते से पैसे उड़ा लेते हैं। डीएसपी ने बताया कि यह नया साइबर फ्रॉड काफी तेजी से फैल रहा है और लोग लालच या जानकारी की कमी में इसका शिकार हो रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें, न ही ऐसे मैसेज को फॉरवर्ड करें। किसी संदेह की स्थिति में तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें या साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराएं।