जहानाबाद/संतोष कुमार
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आज जहानाबाद के कारगिल चौक पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडेय, पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सचिव सह द विंग्स फाउंडेशन अकादमी के निदेशक संतोष कुमार, अध्यछ जितेंद्र शर्मा, कोसाध्यक्ष ललन कुमार एबं भूतपूर्व सैनिकों सत्येंद्र शर्मा, अनिल कुमार सिंह, श्याम कुमार, श्रवण यादव, अभिषेक कुमार, जितेंद्र कुमार, दीनानाथ पंडित, धनंजय कुमार, धर्मेंद्र मिश्रा, पुष्कर कुमार,प्रवीण शर्मा और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर सपूतों को नमन किया।कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों की वीरता को याद किया। जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडेय ने अपने संबोधन में कहा, “कारगिल युद्ध में भारतीय जवानों ने जो अदम्य साहस और वीरता का परिचय दिया, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है। इस गाथा को हर बच्चे-बच्चे तक पहुंचाना चाहिए, ताकि उनमें देशभक्ति और वीरता का भाव जागे।”इस अवसर पर भूतपूर्व सैनिकों ने युद्ध के अनुभव साझा किए और देश की एकता और अखंडता के प्रति संकल्प लिया। समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी कारगिल शहीदों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई।