जहानाबाद/संतोष कुमार
28 जुलाई को बुलाई गई विशेष बैठक, साफ-सफाई नहीं होने पर दी जाएगी चेतावनी
जहानाबाद,नगर परिषद क्षेत्र के कई वार्डों में नालियों की सफाई और गंदगी की समस्या को लेकर स्थानीय वार्ड सदस्य एवं नागरिकों ने नगर अध्यक्ष के कार्यालय पहुंचकर विरोध दर्ज कराया। नागरिकों ने बताया कि पिछले कई वर्षों से मोहल्लों में नियमित सफाई नहीं हो रही है, जिससे नालियों में कचरा जमा है और चारों तरफ गंदगी का माहौल बन गया है। इससे बीमारियों का खतरा लगातार बना हुआ है, विशेषकर बारिश के दिनों में स्थिति और भी भयावह हो जाती है।
जनप्रतिनिधि ने माना समस्याएं, कार्रवाई का दिया भरोसा
मौके पर मौजूद नगर अध्यक्ष के प्रतिनिधि (पति) ने बातचीत में कहा कि वे स्वयं कई बार मोहल्लों का निरीक्षण कर चुके हैं, और उन्हें साफ-सफाई में भारी लापरवाही पाई गई है। उन्होंने बताया कि वे इस विषय पर अध्यक्ष को अवगत करा चुके हैं, और अध्यक्ष ने आला अधिकारियों को लिखित शिकायत भी भेजी है, लेकिन अब तक ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।उन्होंने यह भी जानकारी दी कि जिन एजेंसियों को सफाई कार्य का टेंडर दिया गया है, वे अपना कार्य सही ढंग से नहीं कर रही हैं, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है।
स्कूल जाने में बच्चों को हो रही परेशानी
वार्ड के लोगों ने बताया कि बरसात के समय पानी का निकास बंद हो जाता है, जिससे घरों में नाली का पानी घुस जाता है। बच्चे कीचड़ और गंदे पानी के बीच स्कूल जाने को मजबूर हैं। कई परिवारों को बीमारियों का डर सता रहा है।28 जुलाई को होगी विशेष बैठकअध्यक्ष के प्रतिनिधि ने बताया कि इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए 28 जुलाई, सोमवार को एक विशेष बैठक बुलाई गई है, जिसमें सभी जिम्मेदार सफाई कर्मियों और ठेकेदारों को तलब किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि तय समय सीमा में सफाई नहीं हुई, तो जिम्मेदारों को चेतावनी दी जाएगी और कार्रवाई की जाएगी।स्थानीय लोगों ने नगर प्रशासन से तत्काल ठोस कदम उठाने और नियमित सफाई व्यवस्था बहाल करने की मांग की है, ताकि आने वाले दिनों में स्थिति और न बिगड़े।