बाइक सवार बदमाशों ने युवक पर चाकू से किया हमला महिला के गले से छीना सोने का चेन

पूर्णियां/ मलय कुमार झा

 

शहर के मधुबनी थाना के तहत शनिवार शाम चार बजे डीएवी चौक के पास कौशिक नगर वार्ड नंबर चार में दो बाइक सवार छह बदमाशों ने गाली गलौज करते हुए नरनाथ झा की पत्नी मिलन देवी से उसके बेटे रजनीश राज के बारे में पूछताछ किया उसके बाद गले से सोने का चेन झपटकर भाग निकला। स्मैक के नशे में मदहोश सभी बदमाश चूनापुर पुल के पास रजनीश को घेर कर जान मारने की कोशिश की। इस दौरान वहां आधा दर्जन लड़के कहीं से पहुंच गये। सबों ने मिलकर पीठ और हाथ पर चाकू से प्रहार कर हमला कर दिया। सीने पर भी वार करने की कोशिश की। मगर रजनीश ने किसी तरह अपने आपको बचाया वर्ना जान चली जाती। स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को राजकीय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती किया गया जहां इलाज चल रहा है। घायल युवक की मां ने बताया कि बाइक पर सवार होकर आधा दर्जन युवक घर पर आया बदतमीजी की और जबरन चेन छीन लिया। उन्होंने कहा कि सभी बदमाशों ने मेरे बेटे की जान लेने की कोशिश की। घायल युवक रजनीश ने कहा कि साल भर पहले मैं इन लोगों के साथ रहता था। मगर जब मुझे ये मालूम हुआ कि ये सभी गलत काम करते हैं तो मैंने इनका साथ छोड़ दिया। लिहाजा इसी का बदला लेने के लिए मेरे घर पर मुझे खोजने के लिए पहुंचा। मैं सब्जी लाने बाजार गया था। इस क्रम में चूनापूर पुल से मैं घर आ रहा था तभी तीन बाइक पर सवार दस युवकों ने मुझे चारों तरफ से घेर लिया और चाकू से गोदकर जख्मी कर दिया। शोर गुल करने पर लोग इकट्ठा हुए तब सभी वहां से फरार हो गया। पीड़ित युवक ने कहा कि जान मारने की नीयत से मुझ पर हमला किया‌ गया। इस संबंध में स्थानीय मधुबनी थाने में मामला दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our Associates

Prediction: Bihar assembly election 2025