
पत्थलगड़ा में धूमधाम से मनाई गई माता शबरी की पूजा, शोभायात्रा निकालकर नम आंखों से दी गई विदाई
चतरा : पत्थलगड़ा प्रखंड क्षेत्र के सिंघानी पंचायत के सिंघानी चौक स्थित हरिजन टोला में धूमधाम से माता शबरी पूजा मनाई गई। माता शबरी की पूजा बुधवार को साज-सज्जा कर हरिजन टोला सिंघानी में प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान से उपस्थित सभी लोगों ने पूजा अर्चना किया और समाज में सुख शांति की कामना की।…